ऑल इंडिया एसोसिएशन द्वारा रविवार को अंबाला कैंट के बी. पी. सी प्लेनेटोरियम में शिक्षा पद्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें देश के विभिन्न कोनों से प्रिंसिपल, चेयरमैन, डायरेक्टर शामिल हुए। इस दौरान स्कूल संचालन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी विचार-विमर्श हुआ। इसी समारोह में पेरागाॅन इंटरनेशनल स्कूल नंगल, डेहलों के प्रिंसिपल श्रीमती मनजीत कौर सिद्धू और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आशु शर्मा को शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मनजीत कौर सिद्धू ने बताया कि पैरागाॅन इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में तो आगे है ही, इसके साथ शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने का भी दायित्व संभालता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज ने बताया कि एसोसिएशन में प्रिंसिपल को सिर्फ सम्मानित ही नहीं किया जाता बल्कि उनकी प्रतिभा के निखार के लिए उन्हें इन विषयों का ज्ञान भी दिया जाता है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरपरसन श्रीमती सुमन सॉफत और समूह स्टाफ ने बधाई देते हुए (AIPA) की सराहना की।