नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर गुरुकुल में पराक्रम दिवस मनाया गया।नेताजी का स्मरण करते हुए गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहा कि नेताजी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए उनके बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने कहा दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से आज समस्त राष्ट्र उनका कृतज्ञ है और रहेगा। सुभाष चंद्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद रखना ही होगा।नेताजी का प्रमुख नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वर्तमान समय में युवाओं को नेताजी के आदर्श पर चलकर देश की सेवा में निस्वार्थ रूप से योगदान देन की जरूरत है। मौके पर पंकज आदित्य,पियूष चौहान, निर्मल महतो,आकाश महतो,विकास महतो नितेश महतो,अंशु महतो, प्रियांश महतो,नंदलाल महतो आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
