*प्रेस नोट*
*राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा कर्नाटक राज्य यूनिट का उद्घाटन समारोह सम्पन्न*
*राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स* द्वारा कर्नाटक राज्य यूनिट का भव्य उद्घाटन बैंगलोर स्थित *प्रिमुस इंस्टिट्यूट* में संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर संगठन की राष्ट्रव्यापी विस्तार योजना का एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स के *नेशनल चीफ़ कमिश्नर डॉ. अमितकुमार रावल*, *नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. महबूबअली सैयद*, *उत्तर प्रदेश राज्य के चीफ़ कमिश्नर श्री राजेश शुक्ला*, *कर्नाटक राज्य के चीफ़ कमिश्नर श्री नरेन्द्रकुमार सिंहा*, तथा *कर्नाटक राज्य के चीफ़ सैक्रेटरी श्री नरसिम्हाजी* के साथ कर्नाटक राज्य के अन्य पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही।
*प्रिमुस इंस्टिट्यूट* के *चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री स्टालिनजी* एवं संस्थान की प्रमुख शिक्षिका *मारीया थॉमस* ने कार्यक्रम की मेज़बानी की। इस अवसर पर बैंगलोर के 20 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल्स भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स को शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में स्काउटिंग एवं गाइडिंग की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई तथा कर्नाटक में युवाओं के समग्र विकास हेतु इस अभियान को गति देने का संकल्प लिया गया।
यह उद्घाटन समारोह न केवल एक संगठनात्मक उपलब्धि है, बल्कि देश के युवाओं को नेतृत्व, सेवा एवं चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने की एक मजबूत पहल भी है।