Home / blog / अभिनव स्कूल कोलवड़ी में रैकेट निर्माण एवं लाँचिंग गतिविधि का आयोजन

अभिनव स्कूल कोलवड़ी में रैकेट निर्माण एवं लाँचिंग गतिविधि का आयोजन


प्रेस नोट

अभिनव स्कूल कोलवड़ी में रैकेट निर्माण एवं लाँचिंग गतिविधि का आयोजन – युवा मनों के सपनों को प्रज्वलित करने वाली पहल

 

इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन द्वारा बच्चों और युवाओं में खेल भावना, नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रैकेट निर्माण एवं लाँचिंग गतिविधि का सफल आयोजन अभिनव पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज कोलवडी में दि . 8 सितंबर 2025 को किया गया। इस गतिविधि में छात्रों को न केवल रैकेट बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें खेल उपकरणों के तकनीकी पक्ष से भी जोड़ने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री आर. ए. मुलानी जी तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अश्विनी पानसरे मैम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दोनों ने युवाओं के सपनों को आकार देने, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और विज्ञान व खेल के प्रति रुचि विकसित करने की दिशा में ऐसे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर छात्रों ने टीम बनाकर रैकेट का निर्माण किया तथा उसके लाँचिंग का प्रदर्शन भी किया। छात्रों में उत्साह, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम में तकनीकी मार्गदर्शन इंजीनियर रवि शंकर, तथाकुमारी पूजा वायाल ने किया| खेल उपकरणों की गुणवत्ता और उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

श्री आर. ए. मुलानी जी ने कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन कौशल विकसित करने का माध्यम है। ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में आत्मनिर्भरता, टीमवर्क और नेतृत्व की भावना जागृत करती हैं।”

डॉ. अश्विनी पानसरे मैम ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सीखने की प्रक्रिया तभी प्रभावी होती है जब उसमें हाथों से काम करने का अवसर मिले। रैकेट निर्माण जैसी गतिविधियाँ बच्चों की सोच को नया आयाम देती हैं।”

यह आयोजन युवाओं को खेल, विज्ञान और नवाचार से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ। संस्था भविष्य में भी ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है। कार्यक्रम का सूत्र संचालन उप प्रधानाचार्य राजश्री गुजर जी तथा आभार प्रदर्शन अध्यापिका जान्हवी शास्त्री जी ने किया| इस कार्यक्रम में छात्र, अध्यापक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी सभी ने उत्साह से सहभागी लिया |

About IDYM Times

Check Also

सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक

🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow