आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया जहां बच्चों ने वृक्षारोपण कर एवं विभिन्न तरह के पोस्टर, लेख द्वारा पेड़ – पौधे से होने वाले फायदे को दर्शाया भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण की नींव रखी। विद्यालय के निर्देशक श्रीमान सौमैन दत्त ने बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ शुद्ध बनाए रखने का विभिन्न तरीकों को बताया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ आर के दास ने बच्चों को वृक्षारोपण की महत्वता पर्यावरण में हो रहे विभिन्न तरह के बदलाव के विषय में चर्चा की । मौके पर रुखसार परवेज, उपासना चौधरी, अर्चना कुमारी, मधु मिंज , मानसी दे , अभिनव कुमार ,अहिली राय ,सुरभी सिंह रुचि कुमारी इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।
