Home / BREAKING NEWS / कीएव में टीवी टॉवर पर हमला में पांच लोगों की मौत

कीएव में टीवी टॉवर पर हमला में पांच लोगों की मौत


यूक्रेन की आपात सेवाओं के मुताबिक राजधानी कीएव के टीवी टॉवर पर हुए रूस के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.
वहीं यूक्रेन के गृह मंत्रालय के मुताबिक टीवी टॉवर पर हुआ धमाका रूस का हमला था और इसकी वजह से कुछ उपकरण ख़राब हो गए हैं. मंत्रालय का कहना है कि टीवी चैनल कुछ समय तक नहीं चल सकेंगे.
वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने यहूदियों के नरसंहार के स्मारक के पास स्थित टीवी टॉवर पर हमला करके बर्बर कार्रवाई की है.
यूक्रेन की राजधानी कीएव का टीवी टॉवर बेबिन यार के स्मारक के पास स्थित है. नाज़ी जर्मनी के दौरान यूरोप में यहूदियों का सबसे बड़े नरसंहारों में से एक बेबिन यार में ही हुआ था.
इस स्थल पर नरसंहार में मारे गए लोगों की याद में कई स्मारक हैं. मारे गए बच्चों के की याद में यहां अलग स्मारक बनाया गया है.
ट्विटर पर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा, “रूसी सैनिकों ने स्मारक स्थल बेबिन यार के पास टीवी टॉवर पर हमला किया है.” मंत्रालय ने कहा, “रूसी अपराधी अपनी बर्बरता में कहीं नहीं थमते हैं. रूस = बर्बरता.”

About IDYM Times

Check Also

Mr.M.Santhosh Kumar from Tamilnadu received the prestigious award of the year GURU SAMMAN 2025

🔊 पोस्ट को सुनें Mr.M.Santhosh Kumar from Tamilnadu received the prestigious award of the year …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow