भारत तिब्बत सहयोग मंच, युवा विभाग की झारखंड प्रांत के गठित समिति का गठन किया गया। इसमें गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान को सह प्रचार प्रमुख बनाया गया है। सामाजिक कार्य में बेहतरीन कार्य के कारण यह जिम्मेदारी सौपी गई है। उन्होने कहा है कि वर्तमान केंद्र सरकार चीन को हर स्तर पर मुहतोड़ जवाब दे रही है। ऐसे में हम सभी मंच के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ पूरे देश में जन जागरण अभियान को और तेज किया जाए। देशवासियों को यह बताएं कि चीन आर्थिक रूप से जितना कमजोर होगा, भारत उतना ही सशक्त होगा।इसे एक अवसर मानकर हम सभी राष्ट्र एवं समाज की सेवा में लगें।मंच अपने मिशन में जरूर कामयाब होगा। झारखंड प्रांत अग्रणी भूमिका में रहेगा और सभी कार्यकर्ता अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
