‘माँ’ एक ऐसा अनमोल शब्द होता है जिसका कोई मोल नहीं होता है. गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि कि मां के बिना जीवन संभव नहीं है। एक मां ही है जो अपने स्वार्थ और कष्ट को भूलकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। मां ईश्वर के द्वारा दिया गया एक वरदान है, जिसकी आंचल की छांव में रहकर हम अपने आप को सुरक्षित समझते हैं और अपने सपने पूरे करते हैं। मदर्स डे मनाने का उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम भाव दर्शाना होता है।मदर्स डे सभी बच्चों और माताओं के लिए खास होता है। हम अपने रोज की दिनचर्या में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि मातृत्व के अहसास को कई बार भूल जाते हैं। मां का अपनी जिदंगी में महत्व याद करने के लिए यह दिन काफी अहम भूमिका निभाता है।केवल मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि हर दिन मां को समय और सम्मान देना चाहिए। मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अहम होता है। हमें इसकी इज्जत करनी चाहिए और मां के प्रति प्रेम और सम्मान रखना चाहिए।मां जो प्यार बच्चों को दे सकती है, दूसरा कितना भी प्रयास कर ले वह उतना प्यार नहीं कर सकता। मां का आशीर्वाद सदा बच्चों की ढाल बनकर उनकी रक्षा करता है।
माँ के लिए सम्मान कभी खत्म नहीं हो सकता,माँ का क़र्ज़ कभी चुकता नहीं हो सकता,माँ के प्यार की कभी कमी नहीं हो सकती, क्योकि माँ से बढ़कर और उससे अनमोल इस दुनिया में कभी कोई हो नहीं सकता।
