चिड़ावा शहर के मंडेला मोड़ के हर्षित रूहिल पुत्र श्री राजकुमार ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आइस स्टॉक समर चैंपियनशिप 2022 मैं सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर चिड़ावा शहर के पुलिस उप अधीक्षक श्रीमान सुरेश शर्मा जी ने माला और मेडल पहनाकर स्वागत किया भारत गौरव भुनेश सैनी अध्यक्ष भारतीय खेल विकास परिषद ने बताया कि आई स्टॉक गेम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी मान्यता प्राप्त है जो विंटर खेलो इंडिया खेला जाता है इस गेम के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हर्षित रूहिल ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर चिड़ावा शहर एवं झुंझुनू जिला का नाम रोशन किया इस मौके पर हर्षित व इनके कोच विक्रम सिंह को श्री राजकुमार जी, श्रीमान विनोद कुमार निदेशक विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडला मोड, श्रीमान गजेंद्र सिंह मील निदेशक आइकॉन सलून चिड़ावा ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
