भाबड इंटरनेशनल पब्लिकेशन ( मुंबई ) एवं त्वेषा – द लाइटेड लैंप ग्लोबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पोदार बिजनेस स्कूल, जगतपुरा जयपुर में पुस्तक विमोचन और विश्वविक्रम समारोह का आयोजन किया गया ।
इसके साथ ही एबीसीडी इंटरनेशनल फैमिली का मैगजीन ( ए बी सी डी इंटरनॅशनल वाॅचटाॅवर ) लॉन्च भी किया गया ।
कार्यक्रम के पीछे का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को दुनिया से अवगत करवाना था जिनके अथक प्रयासों की वजह से वह एसा मुकाम छू चुके हैं जिसके सामने सितारों की चमक भी फीकी पड़ जाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह मानस , डॉक्टर आनंद पोद्दार ( चेयरमैन पोद्दार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ) और ममता शर्मा जी (सोशल एक्टिविस्ट एंड न्यूज़ रीडर, पूनम शर्मा जी ( पार्षद – वार्ड 52 ), सरिता कटियार ( प्रिन्सिपल -इंटरनेशनल ), भावना चौधरी जी, डाॅ. शैल शर्मा जी और श्री अरविंद जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ एवं अतिथियों का स्वागत कर कर की गई।
इस कार्यक्रम में मैगजीन लॉन्च के साथ-साथ देश के विविध शहरों के लेखकों की किताबे प्रकाशित हुई। जिनमें से नेहा शर्मा, श्री आशीष दत्ता, श्री रामेश्वरम छाबा, सोनेश भारद्वाज, शौर्य अस्थाना और भाबड इंटरनेशनल पब्लिकेशन के ब्रांड एंबेसडर की किताब “रक्षाबंधन” भी प्रकाशित हुई
ए बी सी डी इंटरनेशनल टॉक्स के प्लेटफार्म के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह, आशिष दत्ता, विनीता मत्ता , मधु यादव , बीना जी सहित प्रिंसिपल्स और ट्रेनर्स ने अपनी यशोगाथा साझा की| एबीसीडी इंटरनेशनल टॉक्स का मुख्य उद्देश्य लोगों की यशोगाथा दुनिया के सामने लेकर आना है|
कार्यक्रम की आयोजक रेखा राज एवं श्री आकाश भाबाड ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे जिनसे न सिर्फ आम लोगों को मंच प्रदान किया जाएगा बल्कि उन्हें ऐसी हस्तियों से अवगत कराया जाएगा जो दुनिया के लिए अपने अनूठे प्रयास कर रहे हैं|