Home / State News / रत्न भारत अमृतकाल 2047 इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी, आत्मनिर्भर भारत और सतत विकास लक्ष्य, UNO के सूत्रधार: डा विजय कुमार सालवीय

रत्न भारत अमृतकाल 2047 इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी, आत्मनिर्भर भारत और सतत विकास लक्ष्य, UNO के सूत्रधार: डा विजय कुमार सालवीय


आआजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगले 25 सालो की रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं ।2047 मै आजादी का 100 वर्ष बड़े बड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर मनाया जाएगा।सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, यू एन ओ, के 17 लक्ष्य की प्राप्ति और आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने हेतु इंदौर में ऑनलाइन इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी,ग्लोबल समिट कॉन्फ्रेंस 08 अक्टूबर 2022 को हुई। आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि भारत सरकार द्वारा सम्मानित पद्मश्री ज्ञानंद सरीक, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री हिम्मतराम भांबू शामिल हुए ।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सालवीयजी ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत अगले 25 साल के विजन, मिशन पर हम कार्य कर रहे है। भारत और विश्व विकास ही लक्ष्य है।आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एसडीजी क्लब इंडिया इंटरनेशनल की शुरुआत हो चुकी है। रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्रिएटिविटी ऑर्गेनाइजेशन यूएसए, इंडिया और हैप्पीनेस क्लब इंदौर इंटरनेशनल तथा एड्यू गेट ग्लोबल, यू ए ई आदि अन्य संस्थाओं द्वारा इस अवॉर्ड सेरेमनी और ग्लोबल समिट को सहयोग प्रदान किया गया। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल,संयुक्त राष्ट्र संघ के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर डॉ विजय कुमार सालवीय के नेतृत्व में देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त पद्मश्री अतिथियों का आगमन हुआ । डा ममता चावला द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया।एस डी जी 13, 14,15 के लिए सहयोगी संस्थाएं, इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हुए ।सभी ने जलवायु परिवर्तन, पानी में जीवन और भूमि पर जीवन और खुश रहने के तरीके, विधियां, चुनौती, समाधान आदि एवं रोजगार ,स्वरोजगार ,स्टार्टअप इनोवेशन, रिसर्च , स्किल डेवलपमेंट और वैचारिक विकास , मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास के लिए अपने अपने शोध पत्र और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। पदम श्री ज्ञानन्द सरिक जी ने लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अपने कलात्मक कार्यों के बारे में बताया एवं किस तरह से नई पीढ़ी उनके साथ जुड़कर आगे कार्य कर सकती है । उनके द्वारा काफी लोगो के लिए अवसर प्रदान किए। पद्मश्री गुलाबो सपेरा जिन्होंने कला और कालबेलिया नृत्य के क्षेत्र में योगदान दिया है उन्होंने भी संसार में आगे बढ़ने के लिए एसडीजी क्लब की सराहना की। तथा अकादमी की शुरुआत हुई।पद्मश्री हिम्मतराम भांबू जी ने वृक्षारोपण के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे मे टिप्स दिए।डा विजय कुमार सालवीयजी द्वारा पिछले 25 वर्षों में 25 लाख से भी ज्यादा लोगों के सामाजिक स्तर को सुधारने हेतु कार्यों का उल्लेख किया गया। आर्थिक विकास एवं मानसिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र,रोजगार स्वरोजगार, स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन स्टार्टअप के लिए काम किया गया है। सभी पदमश्री द्वारा डॉ विजय कुमार सालवी जी के एस डी जी गोल्स, यू एन ओ कार्यों के लिए रत्न भारत अमृत अवॉर्ड,बेस्ट मेंटर अवार्ड एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। डॉक्टर श्रीकांत कल्लूरकर को स्टार्ट अप व टेक्निकल एंटरप्रेन्योरशीप, डाक्टर शंकर अंदानी को कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, श्रीमती रीमा ठाकुर को साहित्य और श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा को एजुकेशन के लिए रत्न भारत अमृत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डाक्टर श्रीविध्या सुकुमार को रत्न सुपर इंटरनेशनल स्पीकर अवॉर्ड के लिए और श्रीमती पूनम गोठी को रत्न ग्रेट मेंटर अवार्ड एजुकेशन के लिए दिया गया। डा ममता चावला द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर विजय सालवीय द्वारा रत्न ग्रेट मेंटर अवार्ड, रत्न ग्रेट लीडर अवार्ड , रत्न ग्रेट सुपर स्पीकर अवार्ड , रत्न ग्रेट बेस्ट टैलेंट अवार्ड की घोषणा की गई। सभी पद्मश्री को एसडीजी क्लब द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया और भारत माता अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया । बेस्ट टैलेंट अवार्ड विदेश के लिए एनवायरनमेंट सॉल्यूशंस के लिए डा पीटर साइमन यू एस ए, मिस्टर जॉब नाइजीरिया रिसर्च और टेक्नोलॉजिकल शोध के लिए , डा सोनाली मिश्र एजुकेशन के लिए तथा श्रीमती अनिता वैष्णव को रत्न ग्रेट लीडर के लिए सम्मानित किया गया। आत्मनिर्भर भारत हेतु सभी के सहयोग को स्वीकार किया।डॉ डी पी कोठारी एक्स वाइस चांसलर वेल्लोर यूनिवर्सिटी द्वारा जलवायु परिवर्तन के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट ,स्किल डेवलपमेंट और प्रबंधकीय क्षमता की बात कही गई । पूनम गोठी द्वारा पानी में जीवन जरूरी होता हैं, उस पर प्रकाश डाला। आई डि वाय एम के रवि शंकर और ओस्मी डेनियल ने भूमि पर जीवन के उपाय बताए। जिम्बांवे से डॉक्टर पैट्रिक द्वारा सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए प्रयासों की बात कही । यू ए इ से डा श्रीविद्या सुकुमार ने सतत विकास लक्ष्य के लिए सभी से सहयोग की अपील की। श्रीमती ऋतु गर्ग राष्ट्रीय प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई एवं विभिन्न देशहित के कार्यक्रम आयोजित किए गए। तकनीकी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई नई योजनाएं पेश की।

बेस्ट टैलेंट अवार्ड श्री रविशंकर रॉकेट टेक्नोलॉजी और डेनियल असमी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी आई डि वाय एम द्वारा आईटी, कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी द्वारा रोजगार के अवसर देने हेतु तथा संचार माध्यम से विकास हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए ।एसडीजी क्लब की निदेशक यू ए ई, डा श्रीविद्या सुकुमार ने बताया एसडीजी क्लब संसार के सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है और पिछले 4 महीने में 200 से ज्यादा विशेषज्ञ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से संबंधित अवसर एवं कार्यों के बारे में बता गए हैं ।इस संसार में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान से भारत की कई समस्याओं का समाधान हुआ है ।वर्ल्ड की पहली संस्था रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप यूनिवर्सिटी जो सिर्फ रोजगार और स्वरोजगार के लिए काम कर रही है, उद्योगों शिक्षा तकनीकी शिक्षा और नई नई तकनीक के द्वारा बहुत अच्छा कार्य कर रही है। देश विदेश से देश विदेश के बड़े-बड़े संस्थान इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं ।1000 से ज्यादा रिसर्च जनरल, 10,000 से ज्यादा विशेषज्ञ और 20,000 से ज्यादा औद्योगिक संगठनों आदि का जोड़ यूनिवर्सिटी से है। सभी खुश रहें प्रसन्न रहें और सुचारू रूप से कार्य करते रहे सतत विकास लक्ष्य की स्थापना हो , यही एस डी जी क्लब इंडिया इंटरनेशनल की मूल भावना है।राइट डायरेक्शन और राइट मेंटरिंग द्वारा सतत विकास लक्ष्य को हासिल किया जाए यही एसडीजी क्लब की टीम भावना है। हर शनिवार को ऑनलाइन प्रोग्राम हुआ एवं किया जा रहा है इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ एवं नई नई योजनाएं ,नए विचार , नई रचनाएं , नई रिसर्च,अपनी केस स्टडी ,प्रोजेक्ट आदि प्रस्तुत कर रहे है। कई संस्थाओं को नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध हो रहे है और अवसर प्रस्तुत किए जा रहे है।
डा ममता चावला और पूनम गोठी ने बताया कि सभी स्कूल ,कॉलेज ,यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और जो भी जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है या किसी की कोई योजना हो और उसे कोई बढ़िया प्लेटफार्म की आवश्यकता हो ,किसी का कोई आईडिया हो किसी का कोई बिजनेस हो, किसी का कोई विचार हो, कोई रिसर्च हो या कोई और योग्यता हो,संगठन या कोई भी संस्था अपनी योजनाएं रखना चाहती हो तो एसडीसी क्लब में सभी प्रतिभाओं का स्वागत है । एस डी जी क्लब के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सालवीय पिछले 25 वर्षों से संसार में हैप्पीनेस ,लीडरशिप इन लिविंग, टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट, स्वच्छता और समाज के विभिन्न आयामों के लिए कार्य कर रहे हैं ।सरकार एवं सामाजिक संगठन उद्योग आदि को साथ में चलकर एसीजी क्लब नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
बेस्ट मेंटर अवार्ड मीडिया जगत से टाइम्स इंडिया के डा राजाराव, बेस्ट टैलेंट अवार्ड आई डि वाय एम के श्री रवि शंकर, बेस्ट मेंटर अवार्ड घमासान डाट कॉम के नीरज राठौर, बेस्ट मेंटर अवार्ड बिजनेस टाइम्स के हेमंत जैन, बेस्ट मेंटर अवार्ड सत्ता सरकार के संजय ताम्रकार, मीडिया जगत विशेष रूप से उपस्थित थे। भारत माता अभिनंदन संगठन के बेस्ट मेंटर अवार्ड पुरुषोत्तम दास मित्तल सामाजिक एवं देश भक्ति सेवा और बेस्ट मेंटर अवार्ड रितु गर्ग साहित्य ने सभी कार्यों की सराहना की। उन्होंने डा विजय कुमार सालवीयजी के अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यों को दूसरे के लिए प्रेरणा बताया।

About IDYM Times

Check Also

Antariksh Gyaan Abhiyaan – NGO Documentary ISRO, IDYM Foundation Chhattisgarh Chapter

🔊 पोस्ट को सुनें   A Crowdfunding request of 85 Lakhs INR to expand the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow