भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद स्कूल के मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
———————————————-
मंड्रेल्ला रोड स्थिति विवेकानन्द पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में भारत सरकार के शिक्षा , विदेश ,स्वास्थ्य व संस्कृति मंत्रालय द्वारा – पर्यावरण के लिए जीवन शैली, जी -20 समिट, समृद्ध भारतीय विरासत और संस्कृति व उत्तम स्वास्थ्य विषय पर ऑनलाइन पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रा उदीप्ति सैनी , राशि , ख़ुशी सैनी , पलक जाँगिड़ ,कशिश ने प्रथम रीया ,साक्षी , जनिशा , भावना , मीनल शर्मा , ख़ुशी नायक ने द्वितीय जिया कुलहरिया , ज्योति , प्राची सैनी , वर्षा सैनी , ख़ुशी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन प्रतिभाशाली छात्राओं को भारत सरकार के मंत्रालयों द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोच विक्रम सैनी थे व अध्यक्षता विद्यालय निदेशक शिवचन्द सैनी ने की । कोच विक्रम सैनी ने इस अवसर पर छात्र / छात्राओं को पढ़ाई के साथ – साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का सन्देश दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद सैनी , अध्यापक किशोर जी , रवि कान्त जी दीपक जी , सतिश जी , राजेश जी , मनोज जी , दिनेश जी , घनश्याम जी व अभिभावक गण उपस्थित रहे ।