
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें गुरुकुल ग्रामीण में 9 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जहां सभी बच्चे उत्तीर्ण हो गए। निर्मल महतो ने 87 प्रतिशत अंक तथा पंकज आदित्य ने 85.80 प्रतिशत हासिल कर गौरवान्वित किया. उसके साथ ही आकाश महतो 76.80, अलेख साथपथी 60.60, नितेश कुमार महतो 74 , ऊषा कुमारी महतो 73.20 , सुषमा महतो 74.40 , सुधा महतो 70.20 , अनिमा महतो 55.4 10 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल किए।गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।यह रिजल्ट एक शुरुआत है। जिंदगी में आपको हर कदम पर खुद को साबित करना होगा। इसलिए आज एक संकल्प लें कि आपका अगला हर रिजल्ट इससे बेहतर होगा।
 IDYM India TV
IDYM India TV 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					