शिरूर के विह्जन इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से बारहवीं कक्षा तक की मान्यता मिल गई है, स्कूल अध्यक्ष विकास सुवालाल पोखरना ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विह्जन स्कूल एकमात्र स्कूल है जिसे बारहवीं कक्षा तक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। विह्जन इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना शिरूर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
प्लेग्रुप में एडमिशन लेने पर अभिभावकों को बारहवीं तक कोई टेंशन नहीं । इस स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक, डिजिटल कक्षा, प्रत्येक छात्र की पढ़ाई पर व्यक्तिगत ध्यान, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, स्केटिंग, कराटे, शतरंज, टेबल टेनिस, क्रिकेट जैसे खेलों के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास होता है।
JEE & NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन। समुदाय में हर कोई इस स्कूल की सफलता की सराहना करता है। अभिभावकों के सहयोग से स्कूल ने बहुत कम समय में शिरूर के शिक्षा क्षेत्र में अपना एक अनूठा स्थान बनाया है। पोखरना ने आश्वासन दिया कि भविष्य में उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे।
Home / BREAKING NEWS / विह्जन इंटरनेशनल स्कूल ने तालुका में 12वीं तक सीबीएसई से संबद्ध होने का गौरव हासिल किया है।
Check Also
Kamban Tamil Toastmasters club at Sembawang Singapore Beach.
🔊 पोस्ट को सुनें 26 October 2024 The October meeting of Kamban Tamil Toastmasters club …