‘विट्ठल नाम विद्यालय भरा’* आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पालखी समारोह के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्हिजन इंटरनेशनल स्कूल में आषाढ़ी एकादशी दिंडी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विकासजी पोखरना, प्राचार्य पस्कवीन कासी, प्रशासक शीतल बांदल, शिक्षकगण एवं कक्षा द्वितीय के पी.टी.ए. सदस्य श्रीमती प्रियंका राजपूत, श्री एवं श्रीमती कर्णावत, श्रीमती भाग्यश्री गांधी ने दीप प्रज्जवलन, पालखी पूजन एवं विट्ठल आरती की।
वरकरी के वेश में सजे बच्चे, पालकी जुलूस, अखाड़े और विथु के जयकारे से विह्जन इंटरनेशनल स्कूल, शिरूर का परिसर भर गया।
आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने वारकर की वेशभूषा धारण कर विद्यालय परिसर में दिंडी निकाली। कुछ बच्चे विठ्ठल रखुमाई, वारकरी बन गये थे।
इसी समय ज्ञानोबा मौली तुकाराम की घोषणा से सारा क्षेत्र हर्षित हो उठा।
इस अवसर पर बालगोपालो द्वारा नृत्य, पसायदान और भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
लड़कों के हाथों में भगवा झंडे और लड़कियों के सिर पर तुलसी वृन्दावन देखकर सचमुच पंढरपुर जाने का मन हो गया।
शिक्षक ने छात्रों को आषाढ़ी एकादशी का महत्व समझाया।
इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी विभाग की शिक्षिका शोभा मिडगुले (प्रभारी), तुषार सर, शुभम सर, आनंद सर, रविराज सर, पवन सर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्नेहल मुले ने किया।