श्री बी. एम .जैन स्कूल नालागढ़ में इस बार राखी प्रतियोगिता का थीम” राखी के रंग आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के संग “को लेकर मनाया गया जिसमें एल .के.जी से लेकर प्लस टू तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया पूरा देश आज तिरंगा लेकर देश भक्ति की राहों पर अग्रसर है तो राखी भी देश प्रेम से अछूती नहीं रह गई है श्री बी एम जैन स्कूल नालागढ़ की छात्रा अदिति शर्मा ने तिरंगे से प्रेरित होकर राखी का निर्माण किया और राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस राखी के लिए अदिति का नाम ओ एम जी बुक ऑफ रिकार्डस में सम्मिलित किया गया है जिसे 2022 के संकलन में प्रकाशित किया जाएगा।
इस राखी की लंबाई 75 सेंटीमीटर और चौड़ाई 60 सेंटीमीटर है। राखी प्रतियोगिता में सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया इसमें संजय ,अक्षिता, मोहम्मद ,यशवी, पायल, आर्य ,स्वीटी, अन्वी ,परनीत ,रोहन, देशना ,जसप्रीत ,प्रणब ,परमिंदर ,शायरा, मानवी ,जतिन की राखियों को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ‘असीम’ ने सभी बच्चों की राखियों की और उनकी मेहनत की बहुत प्रशंसा करते हुए बधाइयां दी। प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा “असीम”प्रबंधक रमेश जैन और सैक्रेटरी दीपक जैन ने कीर्तिमान रिकॉर्ड के लिए अदिति शर्मा की राखी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राखी रिकॉर्ड में जाने से स्कूल का ही नहीं नालागढ़ का नाम भी रिकॉर्डस में आया है।
Home / State News / राखी के रंग और आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के संग- कक्षा सातवीं की अदिति ने बनाई सबसे बड़ी राखी। ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज
Check Also
Antariksh Gyaan Abhiyaan – NGO Documentary ISRO, IDYM Foundation Chhattisgarh Chapter
🔊 पोस्ट को सुनें A Crowdfunding request of 85 Lakhs INR to expand the …