आज बादल गाँव के माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया| बच्चों ने नाटक, कविता, भाषण, नृत्य और गीतों के माध्यम से अपने देशप्रेम के जज़्बे को बड़ी खुबसूरती से व्यक्त किया| नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रुप बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया| माइम और भारत के नक्शे की श्रंखला सबके आकर्षण का केंद्र रहे|
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना कार्य ईमानदारी से करना और सदैव जरुरतमंदों की सहायता करना ही सच्ची देशसेवा है|
IDYM India TV