हर साल की तरह इस साल भी पेरागान इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सुबह 08:00 बजे प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य, उप-प्राचार्य और सभी वरिष्ठ शिक्षक मंच पर कुर्सियों पर बैठे थे और सभी छात्र मैदान की उचित लाइनिंग में खड़े थे। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रांगण में जाकर फ्लैग मार्च की। 10वीं कक्षा के एक छात्र ने हमें आजादी कैसे मिली, इस पर भी गहन भाषण दिया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के द्वारा आजादी दिवस पर बहुत ही प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयर पर्सन श्रीमती सुमन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की और विद्यार्थियों को इस दिन की महत्वता के बारे में बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती मनजीत कौर सिद्धू ने भी बहुत प्रेरक और देशभक्तिपूर्ण भाषण दिया।