Home / State News / फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम, नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए किया गया जागरूक!!

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम, नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए किया गया जागरूक!!


कहते हैं एक ब्रिछ सौ पुत्र के समान होते हैं और हमारे ग्रंथों में भी पेड़ लगाने को काफ़ी पुन्य का कार्य कहा गया है, कुछ ऐसा ही साबित कर दिखाया है आज जिले के चिकित्सा महाविद्यालय फूलों झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने!

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ(प्रोफेसर) अरुण कुमार ने पौधा लगाकर कि एवं छात्रों को स्वस्थ्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उनके द्वारा आज लगाये गये पौधे पर साल भर ध्यान देने को कहा!
सत्र 2021 के छात्रों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से पेड़ों की कटाई से होने वाली विभीशिका से अवगत कराया!

2019 बैच के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 200 पेड़ लगाये गये और उनके संरक्षण की व्यवस्था की गयी, आयोजक बैच के छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके शिक्षक डॉ गौतम एवं डॉ चंद्रभूषण के नेतृत्व में यह सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का मौका मिला जिससे हमे काफी खुशी महसूस हो रही है, कॉलेज में पेड़ लगाने से एक नयी ऊर्जा का अनुभव हो रहा है!

आगे भी जब मौका मिले जनहित के लिए हम ऐसे नेक कार्य करते रहेंगे!

आयोजकों ने इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए जिले के सामाजिक कार्यकर्ता जतिन एवं प्रभागीय वन अधिकारी को भी धन्यवाद दिया है!

About IDYM Times

Check Also

Rajyog Meditation Two days Residential Educational at Brahmakumaris, Atladara, Vadodara “Nirman: Cultivating Spiritual Wellness for Educators”

🔊 पोस्ट को सुनें The Brahmakumaris Atladara center recently played host to a profoundly enriching …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow