Home / BREAKING NEWS / साई संध्या में सम्मानित हुई फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी

साई संध्या में सम्मानित हुई फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी


साईं जी की कृपा हुई सृष्टी हुई सम्मानित।
फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टी गुलाटी को श्री साईं संदेश संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
श्री साईं संदेश संस्था की ओर से सेक्टर 55 फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित हुए साई समारोह का आयोजन किया गया।
श्री साईं संदेश संस्था की ओर से सेक्टर 55 फरीदाबाद हरियाणा मे आयोजित हुए साईं समारोह में उत्कृष्ट सेवा करने वाले बच्चो को और अलग-अलग क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज सेवियो को सम्मानित किया गया। साई समारोह से पहले साई जी की पालकी निकाली गई। इस सम्मान समारोह में सृष्टी गुलाटी सबसे छोटी प्रतिभागी बनी। सभी का एक स्वर में कहना था की छोटी सी उम्र में इस बेटी ने अनेक बड़े कार्य किए है। वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया साथ ही समाज सेवा भी कर रही हैं। बृजेश गर्ग ने कहा कि सृष्टी बहुत ही प्रतिभावान बेटी है। के.के.गर्ग का कहना है सृष्टी को इस प्रकार के संस्कार माता-पिता से ही प्राप्त हुए हैं। इस समारोह में सृष्टी गुलाटी को सम्मान स्वरूप सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सृष्टी को सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बृजेश गर्ग, एएन चौबे, ए.के.सिंह, एस.जोहरी, निशा त्यागी, अनीश त्यागी, उमेश अरोड़ा, पटवा जी, आर.आर.गोयल आदि सभी अतिथिगण उपस्थित रहे। इस साई समारोह में बच्चो के साथ बड़ो को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About IDYM Times

Check Also

The Britannica Education Western India Confluence 2025

🔊 पोस्ट को सुनें The Britannica Education Western India Confluence 2025 in association with EduDrone …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow