21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान के चिड़ावा शहर के ब्लूम पब्लिक स्कूल एवं भारतीय खेल विकास परिषद जीव एकता फाउंडेशन द्वारा योग शिविर कार्यक्रम करवाया गया तथा 21 बेटियों को चिड़ावा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया एवं 21 करोना योद्धा सम्मान पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुरेश शर्मा उप अधीक्षक झुंझुनू पुलिस राजस्थान अति विशिष्ट अतिथि भारतीय के विकास परिषद के अध्यक्ष श्री भुनेश सैनी एवं महासचिव विक्रम सिंह ब्लूम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उमा जोशी ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया
Check Also
Antariksh Gyaan Abhiyaan – NGO Documentary ISRO, IDYM Foundation Chhattisgarh Chapter
🔊 पोस्ट को सुनें A Crowdfunding request of 85 Lakhs INR to expand the …