पेरागान इंटरनेशनल स्कूल, नंगल के विद्यार्थियों के द्वारा आज कारगिल दिवस के अवसर पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बहुत से छात्र छात्राओं ने देशभक्ति संबंधी नृत्य और गायन में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों में पूरा उत्साह दिखाई दे रहा था। विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर अध्यापकों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयर पर्सन श्रीमती सुमन और प्रिंसिपल श्रीमती मनजीत कौर सिद्धू ने विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व के बारे में बताया और उनको समझाया कि अगर आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं तो इसका पूरा श्रेय हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को जाता है।इसलिए हमें अपने देश के हर वीर जवान का सम्मान करना चाहिए।
