आजादी के अमृत काल के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 18 या उससे ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है।बूस्टर डोज लगाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई स्टडी में सामने आया है कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है।गुरुकुल के निर्देशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने से बिल्कुल विचलित न हों। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें बल्कि वैक्सीन लेकर अपने और अपने परिवार वालों के जीवन को सुरक्षित करें । उन्होंने ने इस बात पर भी खुशी जताई कि देश के वैज्ञानिक इस काबिल हैं कि उन्होंने वैक्सीन का निर्माण भारत में ही किया है और हमें गर्व है कि हम अपने देश की बनी हुई वैक्सीन लगवा रहें हैं, जो शत प्रतिशत सुरक्षित है।
Home / State News / प्रधानमंत्री का सपना सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान को सफल बनाएं बूस्टर डोज लगवाएं- गजेंद्र
Check Also
Antariksh Gyaan Abhiyaan – NGO Documentary ISRO, IDYM Foundation Chhattisgarh Chapter
🔊 पोस्ट को सुनें A Crowdfunding request of 85 Lakhs INR to expand the …