गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लुधियाना में इंटर स्कूल आशिहरा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कराटे चैंपियनशिप में पैरागॉन इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा।
इस अवसर पर आशीहारा कराटे फेडरेशन कराटे के अध्यक्ष एस. पी. धर्मवीर सिंह, अध्यक्ष केवल चंद गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप अरोड़ा, प्राचार्य श्रीमती कमलवीर कौर मौजूद थे. छात्रों ने ट्राफियां जीतने के लिए कड़ी मेहनत की, छात्रों ने (7) स्वर्ण पदक, (10) रजत पदक और (15) कांस्य पदक जीते। छात्रों के कोच सिहान पंकज कुमार सहानी ने कहा कि मार्शल आर्ट आज के युग की महत्वपूर्ण जरूरत है। इसलिए हम सभी को इस तरह के अवसरों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने के बाद छात्रों और स्टाफ में खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन और प्रिंसिपल श्रीमती मंजीत कोर सिद्धू ने छात्रों को इस तरह की गतिविधियों में अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
