कला संस्कृति फाउंडेशन की तरफ से 100 मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गयाकला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा 30 जुलाई 2022 को क्लास 10th के 100 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया इस प्रोग्राम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने आकर बच्चों का सम्मान किया और इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। इस प्रोग्राम में क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी, दिल्ली से इस प्रोग्राम में आशीर्वाद देने के लिए पधारे, पानबाई इंटरनेशनल स्कूल, सांताक्रुज की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिभा मिश्रा जी, गोकुल शांति वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष बनावलीकर जी, राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ से श्री अमित मिश्रा जी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अध्यक्ष श्री अजय दुबे जी, वर्ल्ड फनवा फेडरेशन के डॉक्टर रणबीर सिंह लाइश्राम जी, नवी मुंबई से आदित्य दृष्टि संस्था के अध्यक्ष श्री अंशु अभिषेक जी, नवी मुंबई से डॉक्टर अशोक गुप्ता जी, श्री धर्मेश जोशी जी, मीरा भयंदर की पूर्व महापौर श्रीमती डिंपल मेहता जी, कॉरपोरेटर श्रीमती नीला सोन्स् जी, अनु कड़े जी जो कि टीवी और मूवी के ट्रांसजेंडर आर्टिस्ट हैं, डॉ रिजवानुल् हुसैन, रायपुर धनलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र एल शर्मा जी, सोशल एंड कल्चरल एक्टिविस्ट एंड एडवाइजर ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की डॉक्टर रेखा आर गॉर् जी, फिल्म डायरेक्टर श्री अनूप कुमार बिंदल जी, मोज़ेस चिनप्पा फाउंडेशन के अध्यक्ष मोज़ेस चिनप्पा जी, पंडित श्री सुरेश गुरु ओझा जी, योगा टीचर श्रीमती नीता सोनवाने जी, जानी मानी कवयित्री श्रीमती वर्षा सिंह जी जिन्होंने कथक डांसर श्रीमती रागिनी मिश्रा जी और उनकी टीम को साथ लाने में सहयोग किया, श्रीमती रागिनी मिश्रा जी की शिष्याओं ने गणेश वंदना नृत्य के साथ प्रोग्राम के शुरुआत में करी और प्रोग्राम को चार चांद लगा दिए, रोटरी क्लब और भारत विकास परिषद से श्री बाबा सिंह की, फिल्म सिटी से गौरक्षा धोत्रे जी, नारायण सेवा संस्थान से श्री कमल लोधा जी, गूगल पाथ फाइंडर से नीलू कुशवाहा जी, श्री धर्मेश जोशी जी, श्री भावेश तन्ना जी, डॉ सोक एंथनीजी और श्री रऊफ पटेल जी जैसे सम्मानीय जनों ने आकर बच्चों की हिम्मत और इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। इस प्रोग्राम का संचालन श्री मनोज काशीनाथ दुबे जी ने अपनी दमदार आवाज के साथ बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया और प्रोग्राम को सफल बनाया।साथ साथ गुनगुन मनोज दुबे, विशाल जाधव और हितांशु पारेख का बहुत ज्यादा सहयोग रहा इस प्रोग्राम की सफलता में।
Check Also
Rajyog Meditation Two days Residential Educational at Brahmakumaris, Atladara, Vadodara “Nirman: Cultivating Spiritual Wellness for Educators”
🔊 पोस्ट को सुनें The Brahmakumaris Atladara center recently played host to a profoundly enriching …