आज पंजाब के बादल में माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल के प्रांगण में इंटर-हाउस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बढ चढ कर खो-खो, कबड्डी एवं फुटबॉल के मैचों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया |
साहिबजादा जुझार सिंह हाउस एवं साहिबजादा जोरावर सिंह हाउस खो-खो के संयुक्त विजेता,साहिबजादा अजीत सिंह हाउस एवं साहिबजादा फतेह सिंह हाउस कबड्डी के संयुक्त विजेता एवं फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में कक्षा 11 विजेता तथा कक्षा 9 उपविजेता रहे|
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि जीतने से ज्यादा खेलने का जज्बा होना ज्यादा जरूरी होता है, खेल विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व कौशल एवं जुझारुपन को बढ़ावा देता है|
