ग्रँड बुक लांच एंड वर्ल्ड रिकॉर्ड सेलिब्रेशन जयपुर में संस्था hanuman-ji.com द्वारा की गई पहल *गूंज उठे हनुमान चालीसा वर्ल्ड रिकॉर्ड* का आयोजन ( पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स जगतपुरा जयपुर) में हुआ !
इस अनूठे वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1500 से ज्यादा लोगो द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ रिकॉर्ड कर के साझा किया गया !
डॉ नेहा शर्मा और सौरभ शर्मा ने अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के अनुभव को अपने जीवन का महत्वपूर्ण पहलु बताया है !
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के विभिन हिस्से से लोगो ने हिस्सा लिया है !
संपूर्ण उत्साह से लोगो ने हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हो कर यह सिद्ध कर दिया की हनुमानजी के यश की तुलना कोई कर नहीं सकता .
शर्मा दम्पति ने बताया की ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की मेहनत एक तनाव की जगह सुखद अनुभूति की तरह थी क्युकी लोगों ने विश्वास एवं निस्वार्थ भाव से इस मिशन में हिस्सा लिया .
हर आयु के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ में हिस्सा लेकर यह सिद्ध कर दिया की हनुमानजी की भक्ति हर किसी के लिए है और पूरा परिवार हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना एवं सारे समाज का कल्याण कर सकता है !
इसके अतिरिक्त डॉक्टर नेहा शर्मा द्वारा एक दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया . इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में हनुमानजी की एक चित्र बनाकर उसमे अलग अलग रंगों से 7777 राम नाम अंकित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड (नया कीर्तिमान) स्थापित किया गया !
इन दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड का बहुत भव्यता से आयोजन किया गया और साथ ही ग्रैंड बुक लांच में hanuman-ji.com ” हनु गुनु टेल्स” के अंतर्गत *12 लाइफ लेसंस फ्रॉम हनुमान चालीसा* का बुक लांच हुआ !
इस पुस्तक की लेखिका डॉक्टर नेहा शर्मा ने इस किताब के माध्यम से हनुमान चालीसा से मिलने वाली 12 महत्वपूर्ण शिक्षाओं को एक व्यावहारिक शिक्षा के रूप में लिखा है जिससे 2 -10 आयु के बच्चे दैनिक जीवन में इसका अनुसरण कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है और समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते है !
यह आयोजन भाबड इंटरनेशनल पब्लिकेशन के संस्थापक आकाशजी भाबड एवं रेखा राज द्वारा किया गया !
इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए अतिथियों के तौर पर डॉ बलदेव सिंह मानवजी , डॉ आनंद पोद्दारजी ,ममता शर्माजी , डॉ शैल बाला मिश्रा , भावना चौधरी की उपस्थिति सराहनीय रही !