आज बादल कस्बे के माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल में *”अर्थपूर्ण शिक्षा”* विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया| विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री हरिओम जिंदल का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया| मुख्य अतिथि श्री हरिओम जिंदल ने इस विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है| शिक्षा ऐसी होनी चाहिए विद्यार्थियों को उसके कर्तव्य और अधिकारों का समुचित ज्ञान कराये, लोकतंत्र में प्रशासन के विभिन्न आयामों की जानकारी दे जिससे कि विद्यार्थी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सके जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठायें और देश के विकास में अपना योगदान दें सकें| शिक्षा ऐसी हो जो विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच एवं समस्या के समाधान का कौशल पैदा करे और उन्हें जागरूक नागरिक बनाये, उन्हें प्रश्न पूछने की सामर्थ्य दे| कार्यक्रम के अत में श्री हरिओम जिंदल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा को अपनी स्वलिखित पुस्तक *”अर्थपूर्ण शिक्षा “* भेंट की|
कार्यक्रम का संचालन सुश्री वीर पाल कौर, अमनदीप कौर, जसप्रीत कौर, संतोख कौर, हरकमलदीप कौर, ज्योति, गगनदीप कौर, श्री करन शेर, गुरप्रीत सिंह और सहजिंदर सिंह ने किया |