ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी ने शिक्षक दिवस और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वेस्टर्न कोर्ट (नई दिल्ली) में ज़मीनी स्तर के 200 लोगों को ग्लोबल इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड से सम्मानित किया एवं 21 लोगों को एडुकेटर्स कॉन्क्लेव 2022 के अतर्गत डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य किरीट सोलंकी जी थे। किरीट सोलंकी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में आकर बहुत खुशी हो रही है, मैं आयोजन करने वालों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने आये हुए तमाम मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि भारत की उन्नति में हमसब का बराबर का योगदान होना चाहिए। उन्होंने ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी की सह संस्थापिका रचना भीमराजका को इस सफ़ल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वो लंबे समय से काम कर रही हैं जो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा से कम नहीं। उन्होंने ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा के इतना बड़ा कार्यक्रम बेहतरीन ढ़ंग से आयोजित करने के लिए रचना भीमराजका बधाई की पात्र हैं, मैं उम्मीद करता हूँ की इस संस्था के द्वारा हमेशा ज़मीनी स्तर के सराहनीय कार्य होते रहेंगे जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और लोग मानवता को प्रमुखता देंगें। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उदयपुर से लोकसभा सांसद अर्जुन लाल मीणा, राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी (बीजेपी), तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, केशवानंद कृषि विश्विद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो0. आर.पी. सिंह, सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी अधिवक्ता रोहित पांडेय समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस सम्मान समारोह में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के कई ज़मीनी स्तर के लोग शामिल हुए। रचना भीमराजका ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 200 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्लोबल इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड एवं 21 लोगों को एडुकेटर्स कॉन्क्लेव 2022 के अंतर्गत डॉक्टरेट की उपाधि देकर गर्व है जिन्होंने समाज में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई एवं देश की एकता व अखंडता को मज़बूती देने का कार्य किया। ऋषिहूद विश्विद्यालय ने ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया। रचना भीमराजका ने बताया की ये हमसब के लिए गर्व की बात है कि हमने ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी को UNI GLOBAL INTELLECTUALS FOUNDATION (UNIGIF) में पंजीकृत करवा लिया है जिसके लिए ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी के तमाम सम्मानित सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा के हम ज़मीनी स्तर के कार्यों को पूरी दुनियां में मेहनत व ईमानदारी के साथ बढ़ाने में यक़ीन करते हैं और भारत की संस्कृति को विश्वस्तर पर बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
Home / State News / शिक्षक दिवस और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वेस्टर्न कोर्ट (नई दिल्ली) में ग्लोबल एडुकेटर्स फर्टेर्निटी ने 200 ज़मीनी स्तर के लोगों को सम्मानित किया
Check Also
Rajyog Meditation Two days Residential Educational at Brahmakumaris, Atladara, Vadodara “Nirman: Cultivating Spiritual Wellness for Educators”
🔊 पोस्ट को सुनें The Brahmakumaris Atladara center recently played host to a profoundly enriching …