Breaking News
Home / State News / छात्र देश का भविष्य हैं और वही देश की दशा और दिशा तय करते हैं – गजेंद्र

छात्र देश का भविष्य हैं और वही देश की दशा और दिशा तय करते हैं – गजेंद्र


गुरुकुल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए विश्व छात्र दिवस मनाया. इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति की भूमिका व उपलब्धियां के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को प्रेरणा दी गई। गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने छात्रों को बताया कि 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है.छात्र देश के भविष्य हैं, इसलिए उनके लिए समर्पित इस दिवस को मनाया जाए और छात्रों की सराहना की जाए. विश्व छात्र दिवस पर विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. विश्व छात्र दिवस मनाकर हम जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं. इस दिन का उद्देश्य छात्रों को महत्व देना और समाज में उनके महत्व को समझना है.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हो, उचित शिक्षा के साथ हम सभी बाधाओं को दूर करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.मौके पर उमेश उरांव,सरोज आदित्य, सोनाक्षी उरांव,रोशनी उरांव,सहदेव उरांव सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे.

About IDYM Times

Check Also

Talk show organized in Ranchi regarding digital citizenship by RKDx

🔊 पोस्ट को सुनें RKDx Talks organized a successful talk show in Ranchi city held …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow