Breaking News
Home / State News / * पी.ए.ए.आई ने एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में किया PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2022-23 समारोह का भव्य आयोजन।*

* पी.ए.ए.आई ने एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में किया PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2022-23 समारोह का भव्य आयोजन।*


* पी.ए.ए.आई ने एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में किया PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2022-23 समारोह का भव्य आयोजन।*

पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पी0ए0ए0आई0) ने एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन व PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया। पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन सिंह व नेशनल डायरेक्टर श्री लक्ष्मी कांत भाटिया ने बताया कि यह कार्यक्रम भविष्य की नौकरियों के लिए कार्यबल को सशक्त बनाने में एचईआई और विश्वविद्यालयों का दृष्टिकोण विषय पर चर्चा व शिक्षा क्षेत्र में कर्मठता व ईमानदारी से कार्य करने वाले शिक्षाविदों को सम्मान करने के लिए किया गया ।
इस आयोजन के लिए पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि 22 राज्यों से प्राचार्यों और शिक्षकों प्रतिनिधियों को जूरी सदस्यों द्वारा सम्मानित करने के लिए चुना गया है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में अथक अपनी सेवाएं देने वाली श्रीमती रविन्द्र कौर, डायरेक्टर एस बी एस पब्लिक स्कूल, मोहाली व श्रीमती किरण श्रीवास्तव, डायरेक्टर आधारशिला फाउंडेशन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से नवाजा गया।
कार्यक्रम में देश भर के शिक्षा जगत के शिक्षाविदों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन के मुख्य अतिथियों श्री देवेन्द्र चन्देल जी उप निदेशक
उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा, ऊना हिमाचल प्रदेश, प्रो. डॉ सन्तोष शर्मा, कुलपति अरनी यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, प्रो. डॉ संजय कुमार बहल, कुलपति इंडस यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, श्री अमित कुमार, प्रेसिडेंट मेरठ सहोदया काम्प्लेक्स, डॉ . प्रीति चिटकारा, प्रमुख पीआर और अंतर्राष्ट्रीय संबंध-KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद, प्रो. डॉ पी.के राजपूत, डॉ रतिश गुप्ता, श्री अमनदीप टांगरी, श्री सुनील प्रजापति को विशेष अतिथि सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ. लक्ष्मीकांत भाटिया (राष्ट्रीय निदेशक -पीएएआई) ने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों और शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है।
डॉ. लक्ष्मी कांत के शब्दों का विस्तार करते हुए डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएएआई एक ऐसा संगठन है जो ऐसे शिक्षाविदों की सहायता करता है। हम इस संस्था के आधिकारिक सदस्य बनने वाले सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ साल में एक बार पूरे शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ जरूरत के समय सभी विद्यालय संस्थापकों, प्रधानाचार्यों व समस्त शिक्षाविदों को बिना किसी ब्याज पर 1 वर्ष तक के लिए राशि उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि शिक्षाविदों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
श्री साहिल कपूर, सहायक निदेशक- व्यवसाय विकास और विपणन विभाग व श्री सुनील कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, विपणन विभाग-एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब कि उन्हें पीएएआई से जुड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और ऐसी संस्थाओं के साथ सहयोग करना पसंद करेंगे जो शिक्षण समुदाय के लाभ के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सी एमिटी यूनिवर्सिटी भारतवर्ष की न: 1 यूनिवर्सिटी है जोकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती है।
इस मौके पर पी०ए०ए० आई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह, सह-संस्थापिका श्रीमती वन्दना सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा, श्रीमती तमन्ना शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी देवी राष्ट्रीय निदेशक श्री लक्ष्मीकांत भाटिया, नेशनल प्रबंध निदेशक डॉ. हरदीप सिंह, राष्ट्रीय सदस्या किरण बजाज व राष्ट्रीय मंच संचालिका डॉ. अंजूम कुरैशी, श्रीमती निधि गोयल, श्रीमती पूनम गोठी, श्रीमती पूजा मल्होत्रा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

About IDYM Times

Check Also

Talk show organized in Ranchi regarding digital citizenship by RKDx

🔊 पोस्ट को सुनें RKDx Talks organized a successful talk show in Ranchi city held …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow