माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल बादल में शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि
28 सितम्बर: आज कस्बा बादल के माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल में शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|
पगड़ी बांध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जगजोत सिंह विजयी, बलविंदर सिंह द्वितीय एवं आकाशदीप सिंह तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग में जशन सिंह विजयी, विश्वजोत सिंह द्वितीय एवं बलराज से तृतीय रहे |
रतन सिंह, खुशप्रीत सिंह, आमीन खान, रोहित कुमार एवं कुणाल के भांगड़ा नृत्य ने सभी का मन मोह लिया| शरणदीप सिंह, सुखबीर और युवराज ने रंग दे बसंती चोला गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह एक विचार है और विचार अमर होते हैं| शहीद भगत सिंह के जीवन को अगर हमें समझना है तो उनके लिखे लेख और डायरी का गहन अध्ययन करने की जरूरत है| वे हमेशा परिवर्तन और आर्थिक समता की हिमायत करते थे| हम सबको शहीद भगत सिंह के विचारों का अनुसरण करके सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए काम करने की जरूरत है|
Home / State News / माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल बादल में शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि
Check Also
Rajyog Meditation Two days Residential Educational at Brahmakumaris, Atladara, Vadodara “Nirman: Cultivating Spiritual Wellness for Educators”
🔊 पोस्ट को सुनें The Brahmakumaris Atladara center recently played host to a profoundly enriching …