इंडिया के हॉकी के खिलाड़ियों ने सेकंड इंडो-नेपाल इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 दिखाया दमखम।
नेपाल पोखरा में आयोजित सेकंड इंडो नेपाल इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 दिनांक 5 से 8 नवंबर 2022 आयोजित हुई जिसमें इंडिया का प्रथम स्थान रहा है ।
शुरू में दोनों टीमों के मैच बराबर रहे बाद में पेनेल्टी शूटआउट मैं इंडिया ने 5-4 के स्कोर से मैच जीत लिया। इंडिया टीम के कप्तान सोनीपत से तेजवीर, लकी राम,बिपिन,कृष्णा,शुभम,विक्रम,राजकुमार, अनुराग,ललित, अभिषेक, जतिन रोहतक से नैना, कमल
भारतीय टीम के सदस्य एवं टीम कोच अरविंद खीचड़ रहे इंडिया टीम के मैनेजर विक्रम सिंह ने फोन पर विपिन कुमार को जानकारी दी
खेल प्रेमी विपिन कुमार ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत से तेजवीर रोहतक से नैना, कमल का रोहतक में पहुंचने पर मालाओं से स्वागत किया जाएगा