


 
                                                      
रांची :- रांची में आयोजित किये गए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार पियरिया के शिवा सिंह को झारखंड के पूर्व डीजीपी (होम एंड फायर) ने  उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन और लगातार अपने वर्ग तथा विद्यालय में अच्छे प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया।
चाइल्ड हुड एडुकेशन के ईस्ट इडिया हेड डॉक्टर अभिमन्यु मिश्र ने शिवा के अंदर छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानकर शिवा  को इस सम्मान के लिए चयन किया । शिवा जे के इंटर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र हैं। शिवा की माता वंदना कुमारी और पिता अविनाश सिंह ने शिवा के इस पुरस्कार की प्राप्ति पर अपनी  प्रसन्नता जाहिर की है ।
बड़े होकर शिवा पूर्व आईपीएस बी बी  प्रधान जी जैसे बनना चाहता  हैं ।
शिवा के गांव पियरिया पटना में शिवा की सफलता पर खुशी का माहौल है शिवा के चाचा चाची और दादा जी गांव में फूले नहीं समा रहे हैं ।डॉ अभिमन्यु मिश्रा ईस्ट इंडिया हेतु ने शिवा की सफलता और  उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 शिवा ने अपनी  इस सफलता का श्रेय अपने  माता-पिता और अपने आदर्श दादा जी को दिया।जे के हैप्पी फिट के प्रिंसिपल और टीचर्स ने शिवा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ज्ञातव्य है इस कार्यक्रम का उद्घाटन  झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो के द्वारा किया गया था।
 IDYM India TV
IDYM India TV 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					