बादल,1 अक्टूबर:
आज बादल कस्बे के माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल में विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से बड़ी धूमधाम से इनवैस्टिचर सैरेमनी का आयोजन किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेन्द्र कुमार राणा ने इस अवसर पर प्रीफेक्टोरियल बोर्ड के विभिन्न पदाधिकारियों को विद्यालय, समाज और देशसेवा के लिए कुशल नेतृत्व करने की शपथ दिलाई|
सीनियर वर्ग में गोविन्द सिंह हैड बॉय, राजपाल डेप्युटी हैड बॉय, हैरी सैक्रेटरी, करन स्पोर्ट्स हैड, हरमीत सिंह डेप्युटी स्पोर्ट्स हैड,बलतेज कल्चरल हैड, परमिंदर डिसिप्लिन हैड एवं बलराज लिटररी हैड, बनीत कैप्टन साहिबज़ादा अजीत सिंह हाउस, दविंदर सिंह कैप्टन साहिबज़ादा जुझार सिंह हाउस, कुलदीप सिंह कैप्टन साहिबज़ादा जोरावर सिंह हाउस एवं युवराज नेकैप्टन साहिबज़ादा फतेह सिंह हाउस के रूप में शपथ ली|
वहीं जूनियर वर्ग में खुशदीप हैड बॉय, सलोक डेप्युटी हैड बॉय, जगजोत सैक्रेटरी, कुलवीर स्पोर्ट्स हैड, रनवीर डेप्युटी स्पोर्ट्स हैड,जशनप्रीत कल्चरल हैड, हर्षविंदर डिसिप्लिन हैड करन कुमार लिटररी हैड, अक्षदीप सिंह कैप्टन साहिबज़ादा अजीत सिंह हाउस, चंदर मोहन कैप्टन साहिबज़ादा जुझार सिंह हाउस, दीक्षित कुमार कैप्टन साहिबज़ादा जोरावर सिंह हाउस एवं हरसिमरन सिंह ने कैप्टन साहिबज़ादा फतेह सिंह हाउस के रूप में शपथ ली|
हाउस मैंटर्स की भूमिका निभाने के लिए श्रीमती वीरपाल कौर, श्रीमती जसप्रीत कौर , श्री गुरप्रीत सिंह एवं सुश्री अमनप्रीत कौर को चुना गया|
उपरोक्त सभी पदों के लिए विद्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदान किया एवं बहुमत एवं कौशल के आधार पर विद्यालय के प्रीफेक्टोरियल बोर्ड का गठन हुआ|