कुरुक्षेत्रः भगवती वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा द्वारा अध्यक्ष डा. अदित सिंह वर्मा (एडवोकेट) की अध्यक्षता में 10 नवंबर को मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड 2024 व नेशनल एजुकेशन समिट 3.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि श्री संदीप चौहान असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी प्रॉसीक्यूशन डिपार्मेंट करनाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया किया गया। उनका साथ विशेषातिथि के तौर पर डॉ. नागेंद्र कुमार शर्मा डायरेक्टर हरियाणा कला परिषद कुरुक्षेत्र, रोहताश वर्मा डी . ई. ओ. कुरुक्षेत्र, डॉक्टर जितेंद्र जांगड़ा डिप्टी रजिस्टार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, के अलावा डॉ. शैली भिस्ती, डॉ. हर्ष वर्दन, ममता सूद, श्रीमती रेनू कुकर ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. आर.एस. घुम्मन, डॉ. देवेंद्र अरोड़ा बी गाबा, सुरेश कुमारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया जबकि पंजाब से जालंधर की डा. तनुजा तनु को उनकी सामाजिक उपलब्धियों व साहित्यक योगदान तथा जालंधर की ही प्रिंसीपल डा.सुमन बाला डडवाल को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता, लखनऊ, चंडीगढ़ व हरियाणा सहित देश भर से आई लगभग 200 से अधिक समाज सुधारक, राजनीतिक, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों आदि महान विभूतियों को “राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड” से सम्मानित किया गया । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ! मंच संचालन गगन दीप सिंह व श्रीमती पूजा ने बखूबी निभाया। समारोह की सफलता में आकाश संस्थान का विशेष सहयोग सराहनीय रहा । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रीति वर्मा , वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट श्रीमती संगीता वर्मा , जनरल सेकेट्री अभिमन्यु, गिरीश चावला ट्रेजरी, वाइस प्रिंसीपल सागर रत्न, ममता जैन, श्रीकांत बंसल, सचिन मित्तल, साहिल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।