गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना में भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया.झारखंड के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में पढ़नेवाले 5000 होनहार छात्र-छात्राओं को अब हर साल मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रत्येक वर्ष पांच हजार विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड द्वारा आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में कक्षा सात उत्तीर्ण अथवा कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होंगे।जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 7वीं की परीक्षा में 55 फीसदी अंक प्राप्त किए है. वो सभी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है. वहीं अनुसूचित जाति ओर जनजाति को 5 फीसदी की छूट दी गयी है. कुछ चुने गए छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृति दी जायेगी.जैक बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित होगी छात्रवृत्ति परीक्षा. छात्रवृत्ति परीक्षा दो खंडों में होगी.छात्रों को हर खंड में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. एससी, एसटी छात्रों को हर खंड में 35 प्रतिशत अंक लाना होगा.छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को कुल 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.
