Home / State News / कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रक्रिया विलंब होने से विद्यार्थी परेशान- गजेंद्र नाथ चौहान

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रक्रिया विलंब होने से विद्यार्थी परेशान- गजेंद्र नाथ चौहान


गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने बीएड के सत्र 2021- 23 में फॉर्म भरने को प्रक्रिया में विलंब होने के कारण आ रही समस्या से अवगत कराया है।उन्होंने कहा है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2021- 23 के प्रथम सेमेस्टर का अब तक परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी नही होने से विद्यार्थी परेशान हैं । विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन की तिथि 4 मई 2022 से शुरू होकर 20 मई 2022 तक पूरी प्रक्रिया खत्म होने के एक महीने बाद भी फॉर्म भरने की तिथि अब तक नहीं निकलीं है।ऐसे ही सत्र डेढ़ साल बिलंब चल रहा है।अगर ऐसे में जल्द फॉर्म भरने की तिथि नहीं निकली गई तो विद्यार्थियों के भविष्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। विश्वविद्यालय के करीब 1500- 1600 बीएड के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है।कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र डेढ़-डेढ़ साल लेट चल रहे हैं। इसमें सुधार लाने को कोल्हान विवि दावे पर दावे करता है, लेकिन वर्तमान में ये दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं, क्योंकि सत्र सुधार की कवायद के तहत समय पर परीक्षा कराने की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं।

About IDYM Times

Check Also

Antariksh Gyaan Abhiyaan – NGO Documentary ISRO, IDYM Foundation Chhattisgarh Chapter

🔊 पोस्ट को सुनें   A Crowdfunding request of 85 Lakhs INR to expand the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow